विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा में घोटाला, टॉपर सहित छह गिरफ्तार

हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा में घोटाला, टॉपर सहित छह गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रविवार को एक अधिकारी और हाल में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के टॉपर सहित नाहन में छह लोगों की गिरफ्तारी कर भर्ती प्रक्रिया में हाई टेक घोटाले का खुलासा करने का दावा किया।

पुलिस ने कहा कि भर्ती परीक्षा के दो अभ्यर्थियों गुरदीप सिंह और सुशील शर्मा तथा घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक रमनदीप सिंह सहित अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि सुशील और गुरदीप ने 29 मई को हुई परीक्षा में ज्यादा अंकों के लिए रमनदीप को क्रमश: 25 हजार और तीन लाख रुपये दिए थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, पुलिस, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, हाई टेक घोटाला, Scam, Himachal Pradesh, Police Recruitment, High Tech Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com