विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

मरकज मामले में ‘फेक न्यूज' रोकने के लिए याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश नहीं दें सकते हैं. 

मरकज मामले में  ‘फेक न्यूज' रोकने के लिए याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
SC ने अंतरिम आदेश जारी करने से किया इनकार
नई दिल्ली:

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में मीडिया पर ‘फेक न्यूज' रोकने और कार्रवाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश नहीं दें सकते हैं. मामले पर सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि हम प्रेस पर पाबंदी नहीं लगा सकते. CJI ने कहा कि आप प्रेस काउंसिल को पक्ष बनाइए. फिर हम इस मामले पर सुनवाई करेंगे.अब इस मामले पर दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि जमीयत की ओर से याचिका में  कहा गया है  कि मामले का सांप्रदायिकरण किया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे इसके लिए तब्लीगी ही जिम्मेदार हैं. जमीयत  ने निज़ामुद्दीन मरकज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में इस मामले का सांप्रदायिकरण किया जा रहा है.याचिका में कहा गया है कि इससे भारत के पूरे मुस्लिम समुदाय का जीने का अधिकार प्रभावित हो रहा है. याचिका में केंद्र सरकार को निर्देश देने को कहा गया है कि वो मीडिया में इस तरह की फेक न्यूज को रोकने के लिए कदम उठाए. याचिका में यह भी कहा गया है कि सरकार ऐसी फेक न्यूज चलाने वाले मीडिया के वर्ग की पहचान करे और उसके खिलाफ कार्रवाई करें.

VIDEO: कोरोना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मरकज मामले में  ‘फेक न्यूज' रोकने के लिए याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com