
नई दिल्ली:
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय, यानी ईडी द्वारा गिरफ्तारियां करने और छापा मारने में क्या कोर्ट के दिशानिर्देशों (गाइडलाइन) का पालन नहीं हो रहा है, इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार, सीबीआई, ईडी और विधि आयोग (लॉ कमीशन) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
याचिकाकर्ता उपेंद्र राय ने अपनी अर्ज़ी में कहा था कि ये एजेंसियां छापा मारने और गिरफ्तार करने के वक्त सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को दिए गए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं, सो, ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट को इन एजेंसियों के लिए भी गाइडलाइन बनानी चाहिए.
याचिकाकर्ता उपेंद्र राय ने अपनी अर्ज़ी में कहा था कि ये एजेंसियां छापा मारने और गिरफ्तार करने के वक्त सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को दिए गए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं, सो, ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट को इन एजेंसियों के लिए भी गाइडलाइन बनानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, सुप्रीम कोर्ट नोटिस, नरेंद्र मोदी सरकार, Supreme Court, CBI, Enforcement Directorate, Supreme Court Notice, Narendra Modi Government