चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा. राज्य में इसी दिन 288 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव के मतपरिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे. आयोग ने कहा कि सतारा उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी, वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर रहेगी.
जनता के सामने भिड़े BJP नेता, मंच पर जमकर चले लात-घूसे- Video आया सामने
आयोग ने कहा कि नामांकन की जांच पांच अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर रहेगी. सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी (एनसीपी) नेता और सांसद उदयनराजे भोसले के 14 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद कराना पड़ा रहा है. भोसले छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं.
भोसले (53) सतारा लोकसभा से तीन बार- 2009, 2014 और 2019 में निर्वाचित हो चुके हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में 21 अक्टूबर को ही विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं