विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

सुषमा स्वराज के आरोपों पर संतोष बागरोडिया ने एनडीटीवी से की एक्सक्लूसिव बातचीत

सुषमा स्वराज के आरोपों पर संतोष बागरोडिया ने एनडीटीवी से की एक्सक्लूसिव बातचीत
संतोष बागरोडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व कोयला राज्यमंत्री संतोष बागरोडिया ने सुषमा स्वराज के आरोपों पर पहली बार अपनी बात रखने कैमरे के सामने आए। एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बागरोडिया ने कहा है कि देश कि किसी भी न्यायिक या सीबीआई जैसी जांच एजेंसी या संस्था ने उनके पासपोर्ट रखने पर या विदेश जाने पर कभी रोक नहीं लगाई गई है।

पूर्व कोयला राज्यमंत्री ने कहा कि वो आज भी विदेश जाने के लिए स्वतंत्र हैं। और पिछले ही महीने पत्नी के इलाज के लिए अमेरिका की यात्रा कर लौटे हैं।

दरअसल ललितगेट में संसद से सड़क तक हमले झेल रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया के ज़रिए कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेसी नेता भी दाग़ियों के लिए मदद मांगते रहे हैं। उन्होंने लिखा था, 'कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता मुझ पर कोयला घोटाले में आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जारी करने के लिए दबाव डाल रहे थे। मैं उस कांग्रेसी नेता का नाम सदन में सार्वजनिक करूंगी।'

लेकिन संतोष बागरोडिया ने एनडीटीवी से सफाई में कहा कि अक्टूबर 2014 में अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट की अवधि को बढ़ाने और दोबारा से पुष्टि के लिए उन्होंने सुषमा स्वराज के दफ्तर में आवेदन दिया था। वो विदेश मंत्री के दफ्तर जाकर उनसे मिले भी, लेकिन सुषमा स्वराज ने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की अवधि को बढ़ाने के उनके आवेदन को मंज़ूर नहीं किया। बाद में उन्होंने अपने रेग्यूलर पासपोर्ट का ही इस्तेमाल करने का फैसला किया।

बागरोडिया कहते हैं उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से डिप्लोमेटिक पासपोर्ट की अवधि को बढ़ाने को लेकर कोई मदद नहीं मांगी। वो कहते हैं कि जब सुषमा स्वराज वायपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थीं तब उन्होंने उनकी पत्नी का पेटस्कैन कराने के लिए सरकारी खर्च पर अमेरिका जाने की अनुमति उन्हें दे दी थी लेकिन इस बार उनका आवेदन नहीं माना।

उधर बीजेपी संतोष बागरोडिया पर हमला जारी रखने के फैसले पर कायम है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एनडीटीवी से कहा, 'किसी भी व्यक्ति को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट मिलने से उसे कई तरह की immunity मिलती है, वो कई देश बिनी किसी रोक-टोक के ना सिर्फ यात्रा कर सकता है बल्कि ज़्यादा दिन वहां रुक भी सकता है...कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की अवधि को बढ़ाने की आखिर क्या ज़रूरत थी?' यानी इस मसले पर राजनीति आने वाले दिनों में फिर तेज़ हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, संतोष बागरोडिया, सुषमा स्वराज, सीबीआई, Santosh Bagrodia, Sushma Swaraj, Interview, Congress, CBI