संजय पांडे मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए

संजय पांडे हेमंत नागराले की जगह लेंगे, नागराले को प्रबंध निदेशक के रूप में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम में स्थानांतरित कर दिया गया

संजय पांडे मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए

संजय पांडे मुंबई के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.

मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया कि वह हेमंत नागराले की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. नागराले को प्रबंध निदेशक के रूप में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम में स्थानांतरित कर दिया गया है.

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को ‘एंटीलिया' विस्फोटक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद मार्च 2021 में शहर के पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह को हटा दिया गया था और उनकी जगह नागराले को पुलिस प्रमुख बनाया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी पांडे को पिछले साल अप्रैल में महाराष्ट्र का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. हालांकि उन्हें पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया था.