मुंबई:
फिल्म निर्माता शकील नूरानी को धमकी देने के मामले में चल रही सुनवाई के दौरान अदालत में पेश न होने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद संजय दत्त कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने जमानत दे दी गई।
अंधेरी की अदालत ने संजय दत्त के खिलाफ वारंट जारी करते हुए उन्हें 3 मई को मामले की अगली सुनवाई की तारीख पर पेश होने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि शकील नूरानी की फिल्म 'जान की बाजी' को अभिनेता संजय दत्त ने अधूरा छोड़ दिया था, जिसके चलते कोर्ट ने संजय दत्त की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। संजय के वकील ने बाद में तर्क दिया था कि संजय ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें धमकाया जा रहा था, जबकि शकील ने आरोप लगाया कि संजय दत्त ने उन्हें धमकी दिलवाई।
उल्लेखनीय है कि संजय दत्त इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और सरेंडर करने के लिए 18 अप्रैल तक का वक्त दिया था। इस दौरान संजय ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए छह महीने का अतिरिक्त वक्त मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें सिर्फ चार सप्ताह की और मोहलत दी है।
अंधेरी की अदालत ने संजय दत्त के खिलाफ वारंट जारी करते हुए उन्हें 3 मई को मामले की अगली सुनवाई की तारीख पर पेश होने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि शकील नूरानी की फिल्म 'जान की बाजी' को अभिनेता संजय दत्त ने अधूरा छोड़ दिया था, जिसके चलते कोर्ट ने संजय दत्त की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। संजय के वकील ने बाद में तर्क दिया था कि संजय ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें धमकाया जा रहा था, जबकि शकील ने आरोप लगाया कि संजय दत्त ने उन्हें धमकी दिलवाई।
उल्लेखनीय है कि संजय दत्त इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और सरेंडर करने के लिए 18 अप्रैल तक का वक्त दिया था। इस दौरान संजय ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए छह महीने का अतिरिक्त वक्त मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें सिर्फ चार सप्ताह की और मोहलत दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय दत्त, संजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट, शकील नुरानी, Sanjay Dutt, Shakeel Noorani, Non-bailable Warrant Against Sanjay Dutt