विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

बाड़मेर में मोदी की रैली के लिए नमक के खदानों को किया जा रहा है बंद : अली अनवर

उन्होंने कहा, 'अगर ये खदान बंद होते हैं तो सैकड़ों गांव वाले अपनी आजीविका खो देंगे. सरकार को इन लोगों का पुनर्वास कराना चाहिए.

बाड़मेर में मोदी की रैली के लिए नमक के खदानों को किया जा रहा है बंद : अली अनवर
पूर्व सांसद अली अनवर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राज्यसभा के पूर्व सांसद अली अनवर ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रधानमंत्री की 16 जनवरी की प्रस्तावित यात्रा के आयोजन के लिए कई नमक खदानों को बंद कर रही है. उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष कुछ प्रभावित ग्रामीणों को भी पेश करते हुए दावा किया कि रिफाइनरी का रास्ता साफ करने के लिए 200 से ज्यादा नमक खदान बंद किए जाएंगे.  पूर्व जदयू सांसद का दावा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इसी परियोजना के लिए चार साल पहले ही आधारशिला रखी थी और यहां दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वजह से मोदी दोबारा ऐसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने बीजेपी की जीत को लेकर दिया ये बयान

उन्होंने कहा, 'अगर ये खदान बंद होते हैं तो सैकड़ों गांव वाले अपनी आजीविका खो देंगे. सरकार को इन लोगों का पुनर्वास कराना चाहिए. और अच्छा होगा कि इन खदानों को बंद न किया जाए.' अलवर और राजस्थान लोकसभा सीटों पर 29 जनवरी को उपचुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों के परिणाम एक फरवरी को घोषित होंगे.

VIDEO : गुजरात की जीत मेरे लिए दोहरी खुशी की बात : पीएम मोदी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com