विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

जयपुर साहित्य उत्सव में नहीं शामिल हुए सलमान रुश्दी

जयपुर: दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू हो गया है, लेकिन सलमान रुश्दी ने ई-मेल कर समारोह के आयोजकों को इस बात की जानकारी दी है कि वह समारोह में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें भारत में जान का खतरा है।

सलमान रुश्दी के भारत आने का दारुल उलूम सहित कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। उनका कहना है कि 'सैटेनिक वर्सेज' लिखने वाले रुश्दी को भारत नहीं आना चाहिए। इन संगठनों के विरोध के चलते लिचरेचर फेस्टिवल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान रुश्दी, जयपुर साहित्य उत्सव, Salman Rushdie, Jaipur Literature Festival