विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

हिट एंड रन केस : सलमान खान की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीड़ि‍त परिवार

हिट एंड रन केस : सलमान खान की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीड़ि‍त परिवार
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: 2002 के मुंबई हिट एंड रन केस में अब फिल्म स्टार सलमान खान के खिलाफ पीड़ि‍त परिवार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच या है। उन्होंने बॉम्‍बे हाईकोर्ट के सलमान खान को बरी करने के फैसले को पलटने की मांग की है।

साथ ही पीड़ि‍तों ने सुप्रीम कोर्ट से मुआवजे की मांग भी की है। इस मामले की सुनवाई 19 फरवरी को होनी है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने भी बोंबे हाईकोर्ट के आदेश को कानून का मखौल बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर 6 फरवरी को पहली सुनवाई हुई थी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी।

घटना में शेख नुरुल शफीक की मौत हो गई थी। अब शफीक की विधवा और बेटे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने सलमान को बरी करने के फैसले में गंभीर चूक की है। नुरुल के परिवार की मांग है...

- हाईकोर्ट का फैसला पलटा जाए, सलमान को जेल भेजा जाए।
- विधवा की हालत खराब है और वो घरों में काम करती है जबकि बेटा मजदूरी कर रहा है।
- उन्हें इस केस में मुआवजा नहीं मिला, लिहाजा मुआवजा दिलाया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस 2002, सुप्रीम कोर्ट, पीड़ि‍त परिवार, मुआवजे की मांग, Salman Khan, Hit And Run 2002, Supreme Court, Family Of Victim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com