पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बर्धमान विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक बांग्लादेशी नागरिक और आतंकवादी समूह जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) का मुख्य कमांडर है।
साजिद की गिरफ्तारी के साथ ही इस आतंकवादी समूह की सटीक योजना सामने आने की उम्मीद है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिद के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि साजिद को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने हालांकि सटीक स्थान और उसकी गिरफ्तारी की परिस्थितियों का तत्काल खुलासा करने से इनकार कर दिया।
पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने साजिद से जेएमबी के कामकाज और भारत एवं बांग्लादेश में उसकी योजनाओं के बारे में व्यापक पूछताछ की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं