विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2011

'सच्चर रिपोर्ट सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली'

भोपाल: सच्चर कमेटी को देश में साम्प्रदायिकता को बढावा देने वाली करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि प्रदेश में इस कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जाएगा। चौहान ने सदन में उनके विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि सच्चर कमेटी अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये नहीं बल्कि साम्प्रदायिकता और वोट बैंक को बढ़ावा देने वाली हैं और इसकी सिफारिशों को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कमेटी की रिपोर्ट की आड में देश को विभाजित होने के षडयंत्र को हम कामयाब नहीं होने देंगे। प्रदेश में अल्पसंख्यकों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव किये जाने के आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए चौहान ने कहा कि हम हिन्दू और मुसलमानों को इंसान मानते हैं और प्रदेश में जनता के कल्याण के लिये जो योजनायें बनायी गयीं हैं वे सभी लोगों के लिये हैं, किसी एक वर्ग विशेष के लिये नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सच्चर, समिति, रिपोर्ट, सांप्रदायिकता, शिवराज, मध्य प्रदेश, Sachar, Report, Shivraj