
मुंबई:
कभी अपने संपादकीय के जरिये मोदी सरकार पर निशाना साधने वाली शिवसेना ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ दिए हैं।
अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिये शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के सामने बौना करार दिया है।
बात हाल में जारी राहुल बनाम मोदी के वाकयुद्ध से जुड़ी है। अपने संपादकीय में उद्धव लिखते हैं कि नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक देशहित में फैसले लेकर कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। ऐसे में अज्ञातवास से लौटे राहुल गांधी ने जब बोलना, हिलना-डुलना शुरू किया तो कांग्रेस में पुनःचेतना जाग उठी। लेकिन, यह चेतना का झरना नरेंद्र मोदी की लहर के सामने टिक न सकेगा।
सूट बूट बनाम सूटकेस की बयानबाज़ी को लेकर उद्धव ने नरेंद्र मोदी के बयानों का संपूर्ण समर्थन किया है। वे लिखते हैं कि, देश के किसानों का सबसे बड़ा अहित सूटकेस की सरकार अर्थात कांग्रेसी कार्यकाल में हुआ। सूट बूट का पहनावा अंतरराष्ट्रीय पोशाक है और उसे पहनने से देश की प्रतिमा ऊंची होती है। इसी तर्क को आगे ले जाते हुए उद्धव ने पूछा है कि क्या सूट बूट को नकारने वाले कांग्रेसी उद्योगपतियों से लंगोट पहनकर घूमने की इच्छा रखते हों तो वे पहले राहुल को लंगोट पहनाए।
सबसे पहले राहुल लंगोट पहनकर इंडिया गेट पर घूमें और आदर्श स्थापित करें। गौरतलब है कि, कभी इसी संपादकीय से मोदी सरकार को सत्ता चलाने की नसीहत मिली थी। साथ ही उद्धव ठाकरे लगातार मोदी लहर को खारिज करते आ रहे थे। अब सुर बदले नजर आ रहे हैं।
अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिये शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के सामने बौना करार दिया है।
बात हाल में जारी राहुल बनाम मोदी के वाकयुद्ध से जुड़ी है। अपने संपादकीय में उद्धव लिखते हैं कि नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक देशहित में फैसले लेकर कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। ऐसे में अज्ञातवास से लौटे राहुल गांधी ने जब बोलना, हिलना-डुलना शुरू किया तो कांग्रेस में पुनःचेतना जाग उठी। लेकिन, यह चेतना का झरना नरेंद्र मोदी की लहर के सामने टिक न सकेगा।
सूट बूट बनाम सूटकेस की बयानबाज़ी को लेकर उद्धव ने नरेंद्र मोदी के बयानों का संपूर्ण समर्थन किया है। वे लिखते हैं कि, देश के किसानों का सबसे बड़ा अहित सूटकेस की सरकार अर्थात कांग्रेसी कार्यकाल में हुआ। सूट बूट का पहनावा अंतरराष्ट्रीय पोशाक है और उसे पहनने से देश की प्रतिमा ऊंची होती है। इसी तर्क को आगे ले जाते हुए उद्धव ने पूछा है कि क्या सूट बूट को नकारने वाले कांग्रेसी उद्योगपतियों से लंगोट पहनकर घूमने की इच्छा रखते हों तो वे पहले राहुल को लंगोट पहनाए।
सबसे पहले राहुल लंगोट पहनकर इंडिया गेट पर घूमें और आदर्श स्थापित करें। गौरतलब है कि, कभी इसी संपादकीय से मोदी सरकार को सत्ता चलाने की नसीहत मिली थी। साथ ही उद्धव ठाकरे लगातार मोदी लहर को खारिज करते आ रहे थे। अब सुर बदले नजर आ रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं