पहली बार निर्वाचित सांसदों की बीजेपी की कार्यशाला के दूसरे और अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक सुरेश सोनी ने नए जन प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
सूरजकुंड में आयोजित इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान सूत्रों के मुताबिक सुरेश सोनी ने बीजेपी के सांसदों से कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है और जनता का भरोसा किसी भी हाल में नहीं टूटना चाहिए। उन्होंने कहा, आप में से ज्यादातर संघ के बारे उसकी विचारधारा से वाकिफ हैं, विचारधारा से किसी भी सूरत में नहीं भटकना चाहिए।
सोनी ने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वैसा ही लगा, जैसा 16 अगस्त (1947) को अंग्रेजों के चले जाने के बाद लगा था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कल नवनिर्वाचित सांसदों से संसद और इसके बाहर अच्छे आचरण पर ध्यान देने को कहा था, क्योंकि लोग उन्हें देख रहे हैं। मोदी ने उन्हें क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने और सुशासन के संदेश को फैलाने को कहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं