विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

RSS के एक संगठन ने देश भर के स्कूलों में वैदिक गणित पढ़ाने का रखा प्रस्ताव

RSS के एक संगठन ने देश भर के स्कूलों में वैदिक गणित पढ़ाने का रखा प्रस्ताव
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: आरएसएस के एक संगठन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने देश भर के स्कूलों में वैदिक गणित शुरू करने का प्रस्ताव किया। इसके साथ ही उसने सभी राज्यों में त्रिभाषा फॉर्मूले को प्रभावी रूप से लागू किए जाने की मांग की।

दीनानाथ बत्रा के नेतृत्व वाली इस संस्था ने नियमित गणित के साथ वैदिक गणित शुरू करने की पैरवी की है, ताकि छात्रों में इस विषय को लेकर दक्षता का स्तर बेहतर हो सके।

इस संस्था के सचिव अतुल कोठारी ने कहा, 'हमने वैदिक गणित पर एक पाठ्यक्रम तैयार किया है और दिल्ली में एक स्कूल सहित देश भर के कुछ निजी स्कूलों से संपर्क किया है ताकि इसे कक्षाओं में शुरू करवाया जा सके।'

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के स्तर पर विचार विमर्श के दौरान हमने छात्रों के लिए वैदिक गणित और उसकी प्रासंगिकता को उजगार करने का प्रस्ताव किया है।' उन्होंने यह भी कहा कि वैदिक गणित से सवाल हल करने की क्षमता बढ़ती है और दक्षता का स्तर बढ़ता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इरादा देश भर के स्कूलों में इस पाठ्यक्रम को लागू कराने का है, उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com