विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

शनि शिंगणापुर मामले में तर्कवादियों की दलीलें गलत, चिंताएं वाजिब : RSS मुखपत्र

शनि शिंगणापुर मामले में तर्कवादियों की दलीलें गलत, चिंताएं वाजिब : RSS मुखपत्र
आरएसएस के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' के कवर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' ने इस परंपरा को सही ठहराया है। मुखपत्र में परंपरा को सही बताते हुए कहा गया है कि पाबंदी को धता बताने के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे तर्कवादियों की दलील गलत है। इस पत्रिका ने 'आदरपूर्ण संवाद' के जरिए इस मामले का समाधान तलाशने की वकालत की है।

आजादी से पहले के दिनों में शुरू किए गए सुधारों का हवाला देते हुए 'ऑर्गेनाइजर' ने कहा कि कई विचारकों ने ब्रिटिश सरकार की ओर से लाए जाने वाले कानूनों के जरिए सामाजिक सुधारों की वकालत की। लेकिन बाल गंगाधर तिलक जैसे राष्ट्रवादियों ने इसका विरोध किया। उनका मानना था कि संवाद की प्रक्रिया से ही हमारे भीतर से सुधार आ सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल विजयादशमी के अवसर पर अपने भाषण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ ऐसी ही बातें कही थीं।

'ऑर्गेनाइजर' के संपादकीय में लिखा गया है, 'महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर के मामले में 400 साल पुरानी परंपरा रही है, जिसके तहत महिलाओं को गर्भ गृह में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाती है। तृप्ति देसाई की अगुवाई वाली भूमाता ब्रिगेड की महिला कार्यकर्ताओं ने इस परंपरा को धता बताकर जबरन मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की।'

संपादकीय के मुताबिक, 'धार्मिक मामलों में महिलाओं के स्थान को लेकर वाजिब चिंताएं हो सकती हैं, लेकिन परंपरा को धता बताने वालों के समर्थन में 'तर्कवादी प्रदर्शनकारियों' की दलीलें गलत हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, अहमदनगर, शनि शिंगणापुर मंदिर, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ऑर्गेनाइजर, RSS Newspaper, Shani Temple, Maharashtra, Organiser
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com