विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

रोंहिग्या पर संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा- इस्लामिक देश दें नागरिकता

इंद्रेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अगर आप इतिहास देखें तो रोहिंग्या भारत के रहने वाले नहीं हैं, वे बांग्लादेश के हैं.

रोंहिग्या पर संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा- इस्लामिक देश दें नागरिकता
इंद्रेश कुमार ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने आज कहा कि रोहिंग्या लोगों को शरण देने के लिए इस्लामिक देशों को आगे आना चाहिए और उन्हें नागरिकता देनी चाहिए.

पढ़ें : नाफ नदी के पास बरामद हुए 9 रोहिंग्या मुस्लिमों के शव, मृतकों की संख्या हुई 97

इंद्रेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अगर आप इतिहास देखें तो रोहिंग्या भारत के रहने वाले नहीं हैं, वे बांग्लादेश के हैं. तो उन्हें भारत में रहने की इजाजत कैसे मिल सकती है? जबकि वे यहां आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.' 

वीडियो :  रोहिंग्या की चिंता किसको ?
उन्होंने कहा कि इस्लामी देश आगे आकर रोहिंग्या समुदाय के लोगों को नागरिकता की पेशकश क्यों नहीं करते. हमारे देश में तो पहले ही इतनी आबादी है. रोहिंग्या संकट को लेकर भारत सरकार के रुख की संयुक्त राष्ट्र ने पिछले दिनों आलोचना की थी. 

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RSS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com