यह ख़बर 28 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हिन्दुत्व हमारा विचारात्मक आधार है : संघ

खास बातें

  • संघ ने कहा कि इस बारे में अरूण जेटली की अमेरिकी राजनयिक से हुई बातचीत से उठे विवाद पर भाजपा सफाई दे चुकी है।
New Delhi:

हिन्दुत्व को अपने विचारात्मक आंदोलन का मुख्य आधार बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को कहा कि इस बारे में अरूण जेटली की अमेरिकी राजनयिक से हुई बातचीत से उठे विवाद पर भाजपा सफाई दे चुकी है और यह मामला उसके साथ ही समाप्त हो जाता है। हिन्दुत्व को भाजपा का एक अवसरवादी मुद्दा बताने के जेटली के कथित कथन के बारे में पूछे जाने पर संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा, मैं समझता हूं कि भाजपा नेतृत्व इस बारे में अपनी विचारधारात्मक स्थिति को स्पष्ट कर चुकी है। जहां तक हमारा संबंध है, हिन्दुत्व हमारे विचारात्मक आंदोलन का मुख्य आधार है। अमेरिकी दूतावास के राजनयिक राबर्ट ब्लेक से जेटली की 6 मई 2005 को हुई बातचीत के बारे में हाल ही में विकीलीक्स में खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक ब्लेक ने इस बातचीत का ब्योरा अमेरिकी विदेश मंत्रालय को देते हुए बताया था, जेटली का कहना है कि हिन्दू राष्ट्रवाद भाजपा के लिए हमेशा चर्चा का बिन्दु रहेगा। लेकिन उन्होंने इसे पार्टी का एक अवसरवादी मुद्दा बताया है। उधर जेटली का कहना है कि उन्होंने अवसरवादी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन कांग्रेस ने इस खुलासे का फायदा उठाते हुए भाजपा को नसीहत दी कि शीशे के मकान में रहने वालों को दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com