विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2013

उत्तराखंड आपदा राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये मंजूर

उत्तराखंड आपदा राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये मंजूर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में आपदा राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी किए और कहा कि भारी वर्षा और बाढ़ के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या 102 से ज्यादा हो सकती है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि तबाही का मंजर देख कर वे लोग व्यथित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने और संप्रग की अध्यक्ष ने आज जो कुछ देखा वह अत्यंत कारुणिक है। हालांकि अभी तक मरने वालों की संख्या 102 आंकी गई है, आशंका यह है कि जनहानि की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और उन्हें भोजन, कपड़े और रहने की सुविधा मुहैया कराई गई है, लेकिन वे अभी तक फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा क्षति केदारनाथ और इससे सटे इलाकों में हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना और प्रभावित लोगों की मदद करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "इस त्रासदी में जिन लोगों की जान गई उनके परिजनों और उन लोगों के लिए जो घायल हुए या जिनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उनके लिए हम गहरे आहत अनुभव करते हैं।" उन्होंने कहा, "इस घड़ी में अधिकारियों की प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को निकालना और जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है उन्हें मदद पहुंचाना है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड आपदा राहत, मॉनसून बारिश, बारिश से तबाही, उत्तराखंड में बारिश, बारिश, हिमाचल में बारिश, PM Manmohan Singh, मनमोहन सिंह, Himachal Pradesh, Monsoon, Rain, Uttarakhand Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com