विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

'खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे' : किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने पर राहुल गांधी का वार

राहुल गांधी ने ‘फार्मर्स प्रोटेस्ट’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे. कृषि विरोधी क़ानून वापस लो.’’

'खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे' : किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने पर राहुल गांधी का वार
किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल बोले : कृषि विरोधी कानून वापस लिये जाएं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के नौ महीने पूरे होने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि इन ‘कृषि विरोधी' कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने ‘फार्मर्स प्रोटेस्ट' हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे. कृषि विरोधी क़ानून वापस लो.''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘नौ माह से कृषि के क्रूर काले कानूनों के ख़िलाफ़ एक "क्रांति'' खेतों की कोख में पल रही है, संघर्ष का जन्म होगा, अब रण "भीषण" होगा.''

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में किसान पिछले साल नवम्बर से दिल्ली से लगी सीमाओं पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग तीनों कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की है. 

READ ALSO: 'अपना ख्याल रखें, सरकार बेचने में व्यस्त है', राहुल गांधी ने साधे एक तीर से दो निशाने

सरकार और किसानों के बीच इस संबंध में 10 दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच गतिरोध अब भी कायम है. पिछले कुछ महीनों से कोई बातचीत नहीं हुई. सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में है.

वीडियो: राहुल गांधी का तंज, कहा- 'मोदी सरकार बेच रही है देश की पूंजी'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com