हरियाणा के रोहतक में एक युवती से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक 4 फरवरी को पास के एक गांव के खेत में युवती का शव बुरी हालत में मिला।
शव को जानवरों ने नोंच लिया था जबकि उसके शरीर में पत्थर और दूसरी नुकीली चीजें भरी हुई थीं। तफ्तीश के बाद ये सामने आया कि मृतक मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और इलाज कराने के लिए अपनी बहन के पास रोहतक आई थी।
28 वर्षीय मृतक 1 फरवरी से लापता थी और उसके परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। अब मामले के खुलने के बाद एक बार फिर हरियाणा पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस पहले तो लापता लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई और अब रेप के आरोपी भी उसकी पकड़ से बाहर हैं।
वहीं, इस मामले में राज्य महिला आयोग की टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस को तेज़ और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। राज्य के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं