विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

टैंकर से टकराई बस : एक बाराती की मौत, दो के हाथ कटे

टैंकर से टकराई बस : एक बाराती की मौत, दो के हाथ कटे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बारातियों से भरी एक बस के एक टैंकर से टकरा जाने से उस पर सवार एक लड़के की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बागवाला के कंसुरी निवासी अरविंद के पुत्र की बारात मंगलवार की रात दौलतपुर के लिए रवाना हुई थी. अभी उसकी बस बागवाला क्षेत्र के सोनसा नहरपुल के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे आयशर टैंकर से ओवरटेक के दौरान उसकी टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार गौरव (13) की मौत हो गई जबकि सीटू (22) और 45 वर्षीय उमेशचंद्र की कंधे से बांह कट गयी. दोनों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में छह अन्य बारातियों को भी चोटें आई हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: