विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने रेलकर्मियों के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन की चार थीम पेश कीं

मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने रेलकर्मियों के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन की चार थीम पेश कीं
नई दिल्ली: फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने रेलकर्मियों के यूनिफॉर्म के डिजाइन के लिए भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित चार थीम की पेशकश की है। रेल मंत्रालय ने रितु बेरी को रेलकर्मियों के लिए नए यूनिफॉर्म डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नए यूनिफॉर्म का उद्देश्य रेलकर्मियों में गौरव की भावना जगाना है। बेरी ने जो पहली थीम की पेशकश की है वह आदिवासी कला से संबंधित भारत के मूल्यों पर आधारित है।

दूसरी विषय-वस्तु देश के 'स्वर्णिम दौर' के सिक्के और मुद्रा पर आधारित है जबकि तीसरी, नवाबों की विरासत पर आधारित है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु की योजना अब यूनियन सहित हितधारकों से परामर्श करने की है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैशन डिजाइनर रितु बेरी, यूनिफॉर्म, भारतीय संस्कृति, रेल मंत्रालय, Ritu Beri, Uniform, Railwaymen, Railwaymen Uniform