विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

असम का युवक राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में डूबा, शव को तलाशने का अभियान तेज

असम का युवक राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में डूबा, शव को तलाशने का अभियान तेज
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
ऋषिकेश: असम का एक युवक यहां गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान पानी में डूब गया। पौडी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि असम के शिवसागर क्षेत्र का रहने वाला नीतेश सिंह लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गरूडचट्टी के पास अपनी राफ्ट से गिर गया और नदी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय सिंह के शव को तलाश करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। दुर्घटना के दौरान राफ्ट में सिंह के साथ कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए थे। हालांकि, अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, ऋषिकेश, राफ्टिंग, गंगा नदी, डूबने से मौत, Assam, Rishikesh, Rishikesh Rafting, Ganga River
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com