अपनी किताब और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के बारे में टिप्पणियों से सियासी भूचाल ला चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह ने आज कहा कि भारत और लोकतंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी का फिर से मजबूत स्थिति में आना महत्वपूर्ण है।
नटवर ने कहा कि कांग्रेस को गंभीर चिंतन एवं आत्म-मंथन करने की जरूरत है, क्योंकि अगर पार्टी का पतन जारी रहा तो लोकतंत्र बहुत गंभीर समस्या में पड़ जाएगा।
अपनी किताब 'वन लाइफ इज नॉट इनफ' के औपचारिक विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में नटवर ने सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'सोनिया गांधी ने सारी चीज इंदिरा गांधी से सीखी। ए से लेकर जेड तक...मेरी तरह कुछ और लोग भी उनके करीबी रहे हैं। भारतीय इतिहास, भारतीय संस्कृति, धर्म के बारे में उनका ज्ञान न के बराबर है।'
नटवर ने कहा कि आपातकाल के बाद भी इंदिरा गांधी की अगुवाई में पार्टी ने लोकसभा में 150 सीटें जीती थीं पर सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस 44 पर सिमट गई। उन्होंने कहा, 'साथ ही यह भी कहा जाता है कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी न रहें तो सीटों की संख्या 44 से घटकर 4 पर आ जाएगी। क्योंकि उत्तराधिकारी कहां है?' नटवर ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के बगैर पार्टी चार-पांच लोगों में बंट जाएगी।
उन्होंने कहा, 'लिहाजा, कोई एक राय नहीं है...इसलिए सोनिया और राहुल कांग्रेस पार्टी के लिए अपरिहार्य हैं।' नटवर ने कहा कि कुछ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों से पता चलेगा कि कांग्रेस फिर से मजबूत स्थिति हासिल करेगी कि नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं