विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

हनीमून के दौरान सेक्स से इनकार अत्याचार नहीं : अदालत

मुंबई:

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि हनीमून के दौरान अपने जीवनसाथी से संसर्ग से इनकार करना किसी प्रकार का अत्याचार नहीं है। अदालत ने इसके साथ ही इस आधार पर एक दंपति की शादी को भंग करने के संबंध में परिवार अदालत द्वारा दिए गए फैसले को भी खारिज कर दिया।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि एक पत्नी शादी के तुरंत बाद कभी-कभार कमीज और पैंट पहनकर ऑफिस जाती है और आफिस के काम के संबंध में शहर जाती है, तो यह उसके पति के प्रति उसका अत्याचार नहीं है।

न्यायाधीश वीके ताहिलरमानी और न्यायाधीश पीएन देशमुख ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिए गए अपने एक फैसले में कहा, शादीशुदा जिंदगी का संपूर्णता में आकलन किया जाना चाहिए तथा एक विशेष अवधि में इक्का-दुक्का घटनाएं अत्याचार नहीं मानी जाएंगी।

पीठ ने कहा कि बुरे व्यवहार को लंबी अवधि में देखा जाना चाहिए, जहां किसी दंपति में से एक के व्यवहार और गतिविधियों के कारण रिश्ते इस सीमा तक खराब हो गए हों कि दूसरे पक्ष को उसके साथ जिंदगी बिताना बेहद मुश्किल लगे और यह मानसिक क्रूरता के बराबर हो। पीठ ने आगे कहा, केवल चिड़चिड़ाहट, झगड़ा और सभी परिवारों में आए दिन होने वाली सामान्य छोटी-मोटी घटनाएं शादीशुदा जिंदगी में होने मात्र से अत्याचार के आधार को तलाक देने के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता।

अदालत 29-वर्षीय विवाहिता द्वारा दाखिल अपील पर सुनवाई कर रही थी, जो दिसंबर, 2012 के परिवार अदालत के आदेश से परेशान थी। परिवार अदालत ने क्रूरता के आधार पर उसके पति द्वारा की गई अपील पर तलाक का आदेश दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तलाक, हनीमून, पति-पत्नी संबंध, बॉम्बे हाईकोर्ट, तलाक के आधार, Bombay High Court, Divorce Grounds, Honeymoon, Marriage