विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

रंजीत सिन्हा होंगे सीबीआई के अगले निदेशक

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है।

बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी रंजीत सिन्हा अभी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक हैं। वह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रमुख भी रह चुके हैं और उन्होंने पटना और दिल्ली में कई और अहम पदों पर काम किया है।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ‘पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर अगले दो साल के लिए’ सिन्हा को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह की जगह लेंगे।

अपनी 37 साल की सेवा में सिन्हा पटना में सीबीआई के डीआईजी के तौर पर और जांच एजेंसी के स्थानीय मुख्यालय में संयुक्त निदेशक (भ्रष्टाचार-निरोधक) एवं संयुक्त निदेशक (प्रशासन) के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) से एम.फिल की शिक्षा प्राप्त सिन्हा पढ़ने और लिखने में काफी रुचि रखते हैं। वह पुलिस से जुड़ी विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित तौर पर अपना योगदान करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranjeet Sinha, रंजीत सिन्हा, सीबीआई, CBI, निदेशक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com