विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2011

मेरे खिलाफ हो रही साजिश : रामदेव

New Delhi: भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने से पहले बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह उपवास पर नहीं जा सकें। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि यह साजिश नाकाम हो चुकी है। रामलीला मैदान में योग गुरू ने साजिश का खुलासा करने से इनकार किया लेकिन कहा कि सही वक्त आने पर वह इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, मैं सारे मुद्दों पर निश्चिय ही आज नहीं बोलूंगा, मेरे खिलाफ साजिश की गई लेकिन वह नाकाम रही। साजिश क्या थी यह मैं आज नहीं बताऊंगा। जब सही समय आएगा तब इसके बारे में बोलूंगा। उन्होंने कहा कि देशभर में हजारों लोगों के साथ उनका सत्याग्रह राष्ट्र से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए है। रामदेव ने कहा, भारत को इस प्रदर्शन से क्या मिलेगा? भारत को बचाया जाएगा .. पहली बार लोगों को सभी सरकारी कॉलेजों में अपनी मातृ भाषा में पढ़ने का मौका मिलेगा। विदेशों में जमा किए गए काले धन को वापस लाने की ओर इशारा करते हुए योग गुरू ने उपस्थित जनसमूह से कहा, कुछ भी असंभव नहीं है। सब कुछ संभव है और हम हारने नहीं जा रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, साजिश, उपवास