विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2011

जल्द ही जनता के बीच लौटेंगे बाबा रामदेव

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने कहा है कि जल्द ही रामदेव अपना मौन तोड़कर आम जनता के बीच आएंगे और विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। बालकृष्ण ने मंगलवार को हरिद्वार में कहा कि रामदेव का योग शिविर लगाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिये पतंजलि योगपीठ में तैयारी चल रही है। उन्होने कहा कि रामदेव ने कल पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की लेकिन मीडिया और आम जनों से दूरी बनाए रखी। वह जल्द ही मीडिया के समक्ष आएंगे। बालकृष्ण ने कहा कि योग का साधन सभी के लिए है न कि किसी पार्टी विशेष के लिए। इस साधन से आम जन स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहता है। उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि कांग्रेसजन बाबा रामदेव के योग शिविरों में हिस्सा नहीं लें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा पर विश्वास होगा, वे ही लोग योग शिविरों में हिस्सा लेकर लाभ उठाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, बाबा, जनता, बालकृष्ण, Ramdev, People