यह ख़बर 06 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जान बचाने के लिए पहने महिला के वस्त्र : रामदेव

खास बातें

  • उनका कहना था कि अपनी जान बचाने के लिए महिलाओं के वस्त्र पहनना कोई अपराध नहीं है। यह उनके लिए शर्म की बात नहीं अपितु गर्व की बात है।
हरिद्वार:

बाबा रामदेव ने जनार्दन द्विवेदी के साथ हुए व्यवहार की निंदा की। बाबा ने हरिद्वार में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेसी नेता पर जूता उठाए जाने का विरोध किया। बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी अमानवीय कृत्य की वह निंदा करते हैं। कांग्रेस के आरोपों पर रामदेव का कहना है कि वह जनता के नुमाइंदे हैं, भाजपा, आरएसएस के नहीं। जहां तक महिलाओं के वस्त्र पहन कर वहां से भागने के प्रयास के आरोपों पर बाबा ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और केंद्र सरकार उनकी हत्या की साजिश रचे बैठी थी इसलिए वह मैदान से महिलाओं के वस्त्र में बाहर भागे। उनका कहना था कि अपनी जान बचाने के लिए महिलाओं के वस्त्र पहनना कोई अपराध नहीं है। यह उनके लिए शर्म की बात नहीं अपितु गर्व की बात है। बाबा ने यह भी कहा कि वह एक सैनिक की भांति देश की रक्षा करते सीमा पर मरना पसंद करेंगे न कि सरकार की साजिश में फंसकर अपनी जान देना।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com