हरिद्वार:
भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन कर रहे योग गुरु की सेहत में अब पहले के मुकाबले सुधार है। अब वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर हैं। हिमालयन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने बाबा रामदेव के आईसीयू से बाहर किए जाने की जानकारी दी। बाबा को ग्लूकोज चढ़ाया गया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आया। रामदेव अब बातचीत भी कर रहे हैं। इससे पहले जेठानी ने कहा, रामदेव के यकृत में थोड़ी गड़बड़ी आई थी लेकिन गुर्दा सामान्य रूप से काम कर रहा है। वह होश में हैं। उनका रक्तचाप 110-78 है और नाड़ी की गति 60 है। उन्होंने कहा, वह बात कर रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएस मार्तोलिया ने कहा कि 46 वर्षीय योग गुरु को अस्पताल लाने के तुरंत बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों की दो टीम ने उनका परीक्षण किया। चिकित्सकों ने कहा कि रामदेव को नस के जरिये ग्लूकोज और सामान्य सलाइन दिया जा रहा है जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देहरादून के अस्पताल में उन्हें शाम चार बजे लाया गया। योगपीठ में वह भ्रष्टाचार और विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर अनशन कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामदेव, अनशन, खत्म