यह ख़बर 14 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

राम सेतु को किसी हालत में नहीं तोड़ा जाएगा : केंद्र

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने विचाराधीन सेतु समुद्रम के मुद्दे पर पुरजोर शब्दों में ऐलान किया कि किसी भी सूरत में राम सेतु (सेतुसमुद्रम) को तोड़ा नहीं जाएगा।

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, हम किसी भी हालत में राम सेतु को तोड़ेंगे नहीं। राम सेतु को बचाकर देशहित में प्रोजेक्ट हो सकता है, तो हम करेंगे।

उन्होंने कहा, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर हम ऐसा सुझाव देंगे, जो सभी संबंधित पक्षों को मान्य होगा।

गडकरी ने कहा कि वह इसी महीने इस मामले को देखने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रस्तावित सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की परियोजना है, जिसमें इस क्षेत्र को बड़े पोतों के परिवहन योग्य बनाना और साथ ही तटवर्ती इलाकों में मत्स्य और नौवहन बंदरगाह स्थापित करना है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com