विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

कालेधन को लेकर राम जेठमलानी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना

कालेधन को लेकर राम जेठमलानी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना
राम जेठमलानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जानेमाने वकील और बिहार में ‘महागठबंधन’ की ओर से राज्यसभा के लिए नामित उम्मीदवार राम जेठमलानी ने कालेधन के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में उनके समर्थन के लिए जनता से माफी मांगी।

जेठमलानी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक वादा उन्होंने (मोदी ने) किया था कि विदेशी बैंकों में 90 लाख करोड़ रुपये कालाधन जमा है और वह इस पैसे को लाएंगे एवं हर गरीब परिवार को 15-15 लाख रुपये देंगे। बाद में उन्होंने एक पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) नियुक्त किया जिन्होंने बयान दिया कि यह वादा चुनावी जुमला था।’’

मोदी को समर्थन देने को लेकर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्वीकारोक्ति कर रहा हूं कि मैंने आप लोगों को धोखा देने में उनकी मदद की। मैं आप लोगों से माफी मांगने आया हूं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम जेठमलानी, काला धन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, Ram Jethmalani, Black Money, Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah