
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एलआईयू की रिपोर्ट में उस दिन मौके पर जो अधिकारी मौजूद थे उनमें एसडीएम दुर्गा नागपाल का नाम नहीं था लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं वे बता रही हैं कि एसडीएम दुर्गा नागपाल उस दिन मौके का मुआयना करने गई थीं…
इससे पहले, एलआईयू की रिपोर्ट में उस दिन मौके पर जो अधिकारी मौजूद थे उनमें एसडीएम दुर्गा नागपाल का नाम नहीं था लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं वे बता रही हैं कि एसडीएम दुर्गा नागपाल उस दिन मौके का मुआयना करने गई थीं… और उन्ही के समझाने-बुझाने पर स्थानीय लोग अवैध तरीके से बन रही मस्जिद की दीवार ख़ुद ही गिराने पर राज़ी हो गए थे।
इलाके के तहसीलदार की रिपोर्ट भी इसकी तस्दीक करती है…। यह तहसीलदार उस दिन एसडीएम के साथ मौके पर था।
इस बीच, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त के साथ बातचीत में कहा कि दुर्गा के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में वह बेकसूर पाई जाती हैं तो उनका निलंबन वापस भी हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामगोपाल यादव, दुर्गा शक्ति नागपाल, अखिलेश यादव सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, रेत माफिया, रेत माफिया के खिलाफ अभियान, एसडीएम सस्पेंड, SDM, IAS Officer Durga Shakti Nagpal, Anti-sand Mafia Campaign In UP