गैंगस्टर आनंद पाल सिंह पुलिस के साथ
जयपुर:
राजस्थान के सबसे बदनाम गैंगस्टरों में से एक आनंद पाल सिंह को गुरुवार को तीन नकाबपोशों ने पुलिस वैन पर हमला कर छुड़ा लिया है। इस हमले की बदौलत आनंद पाल सिंह के अलावा दो अन्य अपराधी भी फरार हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजमेर जेल में बंद आनंद पाल सिंह को एक पुलिस वैन में कोर्ट में पेशी के लिए नागौर के डिडवाना ले जाया जा रहा था, तभी पर्बतसर के निकट खोखर गांव में तीन नकाबपोश लोगों ने वैन पर गोलियां चलाईं, और आनंद पाल सिंह तथा दो अन्य लोग वैन से फरार हो गए, जिनमें से एक का नाम संजय पांडे बताया गया है।
आनंद पाल सिंह नागौर का रहने वाला है, और वह हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली के एक दर्जन से भी ज़्यादा मामलों में वांछित है। इसके अलावा वह पहले राजस्थान में एक गैंग भी चलाया करता था, और बताया जाता है कि वह हर समय बुलेटप्रूफ जैकेट पहने रहने का आदी था।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजमेर जेल में बंद आनंद पाल सिंह को एक पुलिस वैन में कोर्ट में पेशी के लिए नागौर के डिडवाना ले जाया जा रहा था, तभी पर्बतसर के निकट खोखर गांव में तीन नकाबपोश लोगों ने वैन पर गोलियां चलाईं, और आनंद पाल सिंह तथा दो अन्य लोग वैन से फरार हो गए, जिनमें से एक का नाम संजय पांडे बताया गया है।
आनंद पाल सिंह नागौर का रहने वाला है, और वह हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली के एक दर्जन से भी ज़्यादा मामलों में वांछित है। इसके अलावा वह पहले राजस्थान में एक गैंग भी चलाया करता था, और बताया जाता है कि वह हर समय बुलेटप्रूफ जैकेट पहने रहने का आदी था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान पुलिस, गैंगस्टर, आनंद पाल सिंह, नागौर, अजमेर जेल, Rajasthan Police, Gangster, Anand Pal Singh, Nagaur, Ajmer Jail