राजस्थान में 90 निकायों के चुनाव परिणाम आए, कांग्रेस को बहुमत मिला

राजस्थान निकाय चुनाव में कुल 3034 वार्डों में से कांग्रेस 1194 में और भाजपा 1146 में विजयी हुई, भाजपा के समर्थन के बिना निकायों में कांग्रेस बोर्ड नहीं बना पाएगी

राजस्थान में 90 निकायों के चुनाव परिणाम आए, कांग्रेस को बहुमत मिला

प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) में 90 स्थानीय निकायों के चुनाव परिणामों (Local bodies Election results) में कांग्रेस (Congress) को बहुमत मिला है. 3034 वार्डों में से कांग्रेस 1194 में जीती है जबकि भाजपा (BJP) 1146 में विजयी हुई है. निर्दलीय उम्मीदवार 631 वार्डों में जीते हैं, यानी कि उनके समर्थन के बिना निकायों में कांग्रेस बोर्ड नहीं बना पाएगी. बोर्ड के चेयरमैन के लिए वोटिंग 7 फरवरी को होगी. इसके बाद ही अंदाज़ा लग पाएगा की निर्दलियों का रुझान किस पार्टी की तरफ है.

हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि वह 90 में से 50 बोर्ड निर्दलियों का समर्थन लेकर बना पाएगी.  अब तक जो परिणाम घोषित हुई है उसमें कांग्रेस को 19 और भाजपा को 24 में स्पष्ट बहुमत है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अजमेर म्युनिसिपल कार्पोरेशन में भाजपा ने जीत हासिल की है और राजसमंद, जहां हाल ही में विधायक किरण माहेश्वरी की मृत्यु कोविड के कारण हुई थी, में कांग्रेस पहली बार जीती है.