विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2020

राजस्थान : पंचायत समिति चुनाव की मतगणना आज, 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए हैं चुनाव

राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.

राजस्थान : पंचायत समिति चुनाव की मतगणना आज, 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए हैं चुनाव
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवार और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. उल्लेखनीय है कि जिला परिषद ओर पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था.

उन्होंने बताया कि सभी चरणों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को सुबह नौ बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com