विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

राजस्थान : जयपुर में ओमिक्रॉन पॉजिटिव सभी 9 मरीज पाए गए एसिम्प्टोमैटिक

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 34 लोगों (दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों) के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे उनमें से 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए थे. बाकी बचे 25 लोग ओमिक्रॉन निगेटिव पाए गए थे.

राजस्थान : जयपुर में ओमिक्रॉन पॉजिटिव सभी 9 मरीज पाए गए एसिम्प्टोमैटिक
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 34 लोगों (दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों) के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव पाए गए सभी 9 लोग एसिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) पाए गए हैं. जयपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने सोमवार को कहा कि राजस्थान के जयपुर में सभी 9 ओमिक्रॉन कोविड​-19 प्रकार के रोगी एसिम्प्टोमैटिक हैं.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए डॉ शर्मा ने कहा, "सभी नौ ओमिक्रॉन प्रकार के रोगी एसिम्प्टोमैटिक हैं. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और संपर्क ट्रेसिंग कर रहे हैं और प्रभावी उपाय कर रहे हैं."

इससे पहले रविवार को, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि राजस्थान के जयपुर में COVID-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल नौ मामले सामने आए हैं.

मुंबई में ओमिक्रॉन के दो और नए मामले, महाराष्‍ट्र में अब तक मिले कुल 10 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 34 लोगों (दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों) के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे उनमें से 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए थे. बाकी बचे 25 लोग ओमिक्रॉन निगेटिव पाए गए थे.


वीडियो: ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियां तेज, 9 एकड़ में फैला है मुंबई के मलाड का जंबो सेंटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com