विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

अदालत में पेश हुए राज ठाकरे, रद्द हुआ वारंट

अदालत में पेश हुए राज ठाकरे, रद्द हुआ वारंट
मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ जारी वारंट बुधवार को उनके पेश होने के बाद रद्द कर दिया।

यह मामला अक्टूबर, 2008 में उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा के एक कॉलेज में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के दौरान हिंसा से जुड़ा हुआ है। यह वारंट राज ठाकरे के बांद्रा अदालत में पेश नहीं होने पर 10 जून को जारी किया गया था। ठाकरे आज अदालत में पेश हुए। इसके बाद वारंट रद्द कर दिया गया।

इस बीच, संबंधित घटनाक्रम में ठाकरे ने मामले में बरी किए जाने का अनुरोध किया और कहा कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान जब हिंसा हुई, उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने यह दलील भी दी कि हिंसा में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

अदालत ने बरी करने संबंधी ठाकरे के आवेदन पर अभियोजक से 1 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। पुलिस ने नवंबर, 2009 में एमएनएस प्रमुख और पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपपत्र में 31 गवाहों का जिक्र किया गया था, जिनमें 14 महाराष्ट्र के हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, एमएनएस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राज ठाकरे पर मुकदमा, Raj Thackeray, Case Against Raj Thackeray, MNS