विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

दिल्ली-एनसीआर में बारिश में दी दस्तक

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में बारिश ने दस्तक दे दी है। यह मानसून से पहले की बारिश मानी जा रही है। सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों, गाजियाबाद और नोएडा में भी कई जगह छिटपुट बारिश हुई है।

हल्की बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भी भर गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह करवट ले लेगा। अभी भी ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के इलाके में आसमान में घने बादलों का साया है।

यूपी में मानसून के आने के बाद गुरुवार को राजधानी लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, अलीगंज समेत कई शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज ये बारिश पूरे यूपी में होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rain In Delhi-NCR, Rain In Dehi, दिल्ली में बारिश, दिल्ली-एनसीआर में बारिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com