
- अक्टूबर की शुरुआत से पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे निचले इलाकों में भी मौसम प्रभावित हुआ है
- हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को अचानक अंधेरा छाया और झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है
- दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में मंगलवार शाम को भारी बारिश दर्ज की गई है
एक ओर जहां पहाड़ों में अक्टूबर की शुरुआत से ही बर्फबारी का दौर जारी हो गया है तो वहीं इसका असर उत्तर भारत के निचले इलाकों में भी दिखाई देने लगा है. नवरात्रि में शुरू हुआ बारिश का दौर अभी तक जारी है और इसी बीच मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में दिन के वक्त ही अचानक से अंधेरा छा गया और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है क्योंकि लगातार हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम भी सुहाना हो गया है.
बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज बारिश का अनुमान जताया है, जिससे शहर में जलभराव की समस्या हो सकती है. गुरुग्राम में बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन की सलाह का पालन करें और सुरक्षित रहें.

केवल गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली और नोएडा में भी मंगलवार शाम बादल झमाझम बरसे. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. यहां तक कि गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ‘येलो' और ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया तथा हल्की गरज व बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटों की अवधि में शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम और रिज स्टेशनों पर क्रमशः 11 मिलीमीटर और 11.7 मिलीमीटर वर्षा हुई.
आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 68 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं