नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में देर रात बारिश होने से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। रात साढ़े दस बजे हल्की हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा था। गर्मी के साथ भारी उमस ने भी दिल्लीवासियों को परेशान कर रखा था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सोमवार के 39.5 डिग्री के मुकाबले 1.3 डिग्री अधिक था। सोमवार के न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री के मुकाबले मंगलवार को यह 30 डिग्री दर्ज किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बारिश, गर्मी, उमस, राहत