विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

रियायती टिकट बुकिंग के साथ आधार को जोड़ने की योजना बना रहा है रेलवे

रियायती टिकट बुकिंग के साथ आधार को जोड़ने की योजना बना रहा है रेलवे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: रेलवे, सब्सिडी की सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए रियायती टिकटों की बुकिंग के साथ आधार संख्या को जोड़ने के लिए यूआईडीएआई के साथ चर्चा करेगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने रेलवे समेत विभिन्न मंत्रालयों से उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कहा है जहां आधार कार्ड को जोड़ा जा सकता है.

एलपीजी सेवा और पासपोर्ट सेवा के साथ आधार कार्ड को सफल तरीके से जोड़ने के बाद सरकार ने अब रेलवे टिकट की बुकिंग पर ध्यान केंद्रित कर लिया है. रेलवे में वरिष्ठ नागरिक, रोगियों, प्रख्यात कलाकारों और खिलाड़ियों समेत विभिन्न श्रेणियों के लोग रियायती किराये की सुविधा का लाभ उठाने के पात्र हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, भारतीय रेल, आधार नंबर, रियायती टिकट बुकिंग, वित्त मंत्रायल, Railways, UIDAI, Linking Aadhaar Number, Booking Of Concessional Tickets, Finance Ministry, Aadhaar-based Verification
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com