विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

मेरे उत्पादों पर छापा विदेशी कंपनियों की साजिश : रामदेव

मेरे उत्पादों पर छापा विदेशी कंपनियों की साजिश : रामदेव
स्‍वामी रामदेव का फाइल फोटो...
लखनऊ: पतंजलि ब्रांड के स्वामी एवं योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि उनके खाद्य उत्पादों के खिलाफ छापेमारी विदेशी कंपनियों की साजिश है।

बाबा रामदेव ने कहा, 'अब विदेशी कंपनियां हमारे प्रोडक्ट्स से घबरा गई हैं। उन सभी में हलचल मच गई है। इस वजह से ये लोग मुझे बदनाम करने के लिए हजारों करोड़ रुपये भी खर्च कर सकते हैं।'

लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि अगले साल तक उनकी कंपनी पंतजलि, यूनिलीवर को छोड़कर दूसरी सभी कंपनियों को पछाड़ देगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा, 'इन दोनों से मेरी खानदानी दुश्मनी नहीं है कि मैं उनसे हमेशा ही लड़ता फिरूं।'

कालाधन कब तक वापस आएगा? इस सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, 'कालाधन वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने समय दिया है।' उन्होंने कहा कि मोदी को नीचा दिखाने के लिए ही पूरे देश में असहिष्णुता का हल्ला मचाया गया है।

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश में पोलीथिन पर रोक लगाने के फैसले पर अखिलेश सरकार की प्रशंसा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍वामी रामदेव, पतंजलि, पतंजलि उत्‍पाद, यूनिलीवर, कालाधन, Baba Ramdev, Patanjali, Patanjali Product, Unilever, Black Money
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com