ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार शाम को देश को संबोधित (Address to the Nation) करने जा रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया है. PM के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले राहुल को मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि किस तारीख तक चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप अपने छह बजे के संबोधन में कृपया देश को बताइए कि किस तारीख तक आप चीनियों को भारतीय सीमा से बाहर निकाल फेंकेगे. आपका धन्यवाद.''
Dear PM,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2020
In your 6pm address, please tell the nation the date by which you will throw the Chinese out of Indian territory.
Thank you.
'आइटम' वाले बयान पर राहुल गांधी की आपत्ति के बाद बोले कमलनाथ- मैं क्यों माफी मागूं
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें.''यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पीएम अपने संबोधन में किस मुद्दे पर बात करेंगे .
Covid-19 की स्थिति पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
माना जा रहा है कि कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के मरीज़ों की रोज़ाना संख्या में आई भारी कमी के बारे में भी बोल सकते हैं, लेकिन यह भी हो सकता है कि वह इस विषय पर नहीं, किसी अन्य विषय पर बात करने वाले हों. यह भी संभव है कि वह देशवासियों को आने वाले त्योहारों की बधाई देने के लिए संदेश जारी करने वाले हों.यह भी अटकल लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री COVID-19 के लिए किसी वैक्सीन के कामयाब होने और उसके उत्पादन व वितरण से जुड़ी घोषणा से भी दुनिया को चौंका सकते हैं. (भाषा से भी इनपुट)
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को किया संबोधित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं