विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में पहली बार शामिल राहुल गांधी

कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में पहली बार शामिल राहुल गांधी
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार शाम को होने वाली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। एक हिन्दी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल द्वारा पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए तैयार होने के संकेत दिए जाने के बाद कांग्रेस की यह कोर ग्रुप की बैठक अहम हो जाती है।

17 जनवरी से पहले होने वाली कोर ग्रुप की इस बैठक में उनका हिस्सा लेना, इसलिए भी अहम है कि वह पहली बार कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंने जा रहे हैं।

इससे पहले, चाहे फूड सिक्योरिटी का मामला हो, या दिल्ली गैंग रेप का या और कोई बड़ा मामला..राहुल कोर ग्रुप की किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

बुधवार की बैठक में राहुल गांधी के शामिल होने से साफ है कि अब वह कांग्रेस की सबसे बड़ी नीति निर्धारक संस्था का हिस्सा बन रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस कोर ग्रुप, कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक, Rahul Gandhi, Congress Vice President Rahul Gandhi, Congress Core Group
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com