विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

PM के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है : राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है.

PM के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ट्वीट किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कुछ देर पहले राहुल ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है. जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी. जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे.'

राहुल गांधी लगातार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, 'भारत सरकार लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी.'

राहुल गांधी ने देश के आर्थिक हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था, 'शहर में बेरोजगारी की मार से पीड़ितों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के गरीब वर्ग के लिए न्याय योजना लागू करना आवश्यक है. ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा. क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ पाएगी. EIA 2020 ड्राफ्ट का मकसद साफ है, देश को लूटना. यह एक और खौफनाक उदाहरण है कि भाजपा सरकार देश के संसाधन लूटने वाले चुनिंदा सूट-बूट के मित्रों के लिए क्या-क्या करती आ रही है. लूट और पर्यावरण विनाश को रोकने के लिए EIA 2020 के मसौदे को वापस लिया जाना चाहिए.'

VIDEO: रोजगार को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com