केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने राजस्थान (Rajasthan) में पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या की घटना को लेकर कहा है कि ''राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत दर्शन करने के बजाय राजस्थान के जिले-जिले में जाना चाहिए. वे राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से या तो इस्तीफा ले लें, या फिर सुधार करने के लिए कवायद करें. वे कुछ नहीं करेंगे, केवल राजनीति करेंगे. यह राजनीति भी लोग बर्दास्त नहीं करेंगे. करौली में पुजारी की हत्या बेहद संगीन मामला है. इस पर सरकार को फौरन एक्शन लेना चाहिए. राहुल गांधी को वहां तुरंत पहुंचना चाहिए.''
प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा कि ''राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं. कहीं भी कानून का अस्तित्व नहीं दिखता है. करौली में भूमाफिया ने पुजारी की जलाकर हत्या कर दी. इससे पूरा राजस्थान हिल उठा है. थोड़े दिन पहले बहरोल में पुलिस स्टेशन में अपराधी एके 47 से हमला करके एक अन्य अपराधी को छुड़ा ले गए. आज तक उस अपराधी का पता नहीं चला. राजस्थान में आए दिन बलात्कार हो रहे हैं. बूंदी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, सीकर या जयपुर हो, इन सभी स्थानों पर बलात्कार की घटनाएं हुईं. ऐसी घटनाओं पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.''
पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को निशाना बनाया है. राज्यवर्धन राठौड़ ने इस घटना को लेकर कहा कि ''राजस्थान के अंदर आज कोई सुरक्षित नहीं है, न महिला, न बच्चे. पुलिस का मनोबल गिर रहा है. यहां तक कि मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी तक सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार महिनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वह अपनी ही सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं.''
महिनों तक पांच सितारा होटल में रहने वाली सरकार अपनी ही सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं: राठौड़
राठौड़ ने कहा कि ''राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में नंबर वन है. पूरे राजस्थान का नाम धूमिल हो रहा है जबकि यह हमेशा से एक मर्यादित प्रदेश माना जाता रहा है. चाहे घर का आंगन हो या रणभूमि हो, मर्यादा न छूटे, हमेशा से यह राजस्थान रहा है.''
राजस्थान : जमीन विवाद में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पेट्रोल डालकर कुछ लोगों ने पुजारी को जलाने की कोशिश की. बुरी तरह से झुलसे पुजारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है. पुजारी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया था और पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. यह विवाद मंदिर की जमीन का बताया जा रहा है. पुजारी को आय के स्त्रोत के रूप में मंदिर के ट्रस्ट की ओर से 13 बीघा जमीन दी गई थी.
VIDEO : राजस्थान में पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं