विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

गणतंत्र दिवस के संदेश में पीएम मोदी का नाम लिए बिना राहुल गांधी बोले- तानाशाही नहीं चलेगी

गणतंत्र दिवस के संदेश में पीएम मोदी का नाम लिए बिना राहुल गांधी बोले- तानाशाही नहीं चलेगी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से किया हमला...
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोला. राहुल गांधी ने देशवासियों को जारी एक संदेश में बताया कि संविधान के क्या मायने हैं. उन्होंने लिखा कि अब किसी बादशाह की मनमानी और किसी तरह की तानाशाही नहीं चलेगी. विचारों की आजाद दुनिया में किसी पर कोई सोच थोपी नहीं जाएगी. उन्होंने लिखा है कि सबको अपना स्वराज ढूंढने का हक है. यहां सबसे कमजोर आवाज भी शिद्दत से सुनी जाएगी. इसका मकसद है हर एक इंसान की आवाज की रक्षा. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर हिन्दुस्तान कामयाब हुआ है तो इसका श्रेय सबको जाता है. हमारी ताकत भारत के एक एक जन की आवाज है.यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए.

गौरतलब है कि पीएम मोदी पर राहुल गांधी अक्सर तानाशाही और लोगों की आवाज न सुनने का आरोप लगाते रहे हैं. वह नोटबंदी और पाकिस्तान मामले को लेकर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि पीएम मोदी बड़े फैसलों में वह किसी की राय नहीं लेते. दिल्ली में कांग्रेस के जनवेदना कार्यक्रम में राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पूछा था कि फैसले के बाद कितना काला धन वापस आया. उन्होंने मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र मोदी ने आरबीआई जैसे संस्थानों को कमजोर कर दिया है. हम उनसे (भाजपा और आरएसएस) नफरत नहीं करते, लेकिन हम उनकी विचारधारा को परास्त करेंगे और उन्हें सत्ता से हटाएंगे.

उन्होंने इसी सम्मेलन में कहा था कि हमने किसानों से कहा, डरिए मत, आपकी जमीन आपकी ही है. कभी चिंता मत करना, लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया? उन्होंने लोगों में डर पैदा कर दिया...किसानों को लगता है कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
गणतंत्र दिवस के संदेश में पीएम मोदी का नाम लिए बिना राहुल गांधी बोले- तानाशाही नहीं चलेगी
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com