
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने बुधवार को कहा कि राहुल जहां सिर्फ तस्वीरें खिंचवाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री काम करने में विश्वास करते हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल के परिवार ने देश में 'बांटो और राज करो' का पहला बीज बोया था।
बीजेपी ने केरल में वाममोर्चा की आलोचना करने और पश्चिम बंगाल में उनके साथ गठजोड़ के प्रयास करने के कांग्रेस के दोहरे मानदंडों पर सवाल खड़ा करते हुए आगाह किया कि 'जिसकी समाप्ति तारीख निकल चुकी है, उसके साथ गठबंधन करना विषैला' हो सकता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'हम तस्वीरें खिंचवाने के मौके खोजने में भरोसा नहीं करते। आपको यह अच्छा लग सकता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री काम करने में भरोसा करते हैं। जब आप गरीबों की मदद की बात करते हैं तो यह तस्वीरें खिंचवाकर और उनके साथ भोजन करके नहीं किया जाता। बल्कि उनके कल्याण की और उनकी जिंदगी तथा फसलों की सुरक्षा वाली योजनाओं के माध्यम से यह किया जाता है, जिसके बारे में आप कभी नहीं सोचते।
उन्होंने केरल की यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार के बारे में कुछ नहीं बोलने पर राहुल की निंदा की और पूछा कि वह चुप क्यों थे और कांग्रेस शासित राज्यों के दौरे पर उन्हें ऐसा क्यों हो जाता है।
बीजेपी ने केरल में वाममोर्चा की आलोचना करने और पश्चिम बंगाल में उनके साथ गठजोड़ के प्रयास करने के कांग्रेस के दोहरे मानदंडों पर सवाल खड़ा करते हुए आगाह किया कि 'जिसकी समाप्ति तारीख निकल चुकी है, उसके साथ गठबंधन करना विषैला' हो सकता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'हम तस्वीरें खिंचवाने के मौके खोजने में भरोसा नहीं करते। आपको यह अच्छा लग सकता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री काम करने में भरोसा करते हैं। जब आप गरीबों की मदद की बात करते हैं तो यह तस्वीरें खिंचवाकर और उनके साथ भोजन करके नहीं किया जाता। बल्कि उनके कल्याण की और उनकी जिंदगी तथा फसलों की सुरक्षा वाली योजनाओं के माध्यम से यह किया जाता है, जिसके बारे में आप कभी नहीं सोचते।
उन्होंने केरल की यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार के बारे में कुछ नहीं बोलने पर राहुल की निंदा की और पूछा कि वह चुप क्यों थे और कांग्रेस शासित राज्यों के दौरे पर उन्हें ऐसा क्यों हो जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं